गाजियाबाद में होगा 50 वर्ष पार पुरुष-महिला परिचय सम्मेलन

अभी तक आपने विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन होते देखे या सुने होंगे, लेकिन 27 मार्च को गाजियाबाद में 50 साल से अधिक आयु वाले पुरुष और महिलाओं का परिचय सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में वे अपने लिए जीवन साथी तलाशेंगे। इस परिचय सम्मेलन का मक़सद 50 साल से ज्यादा आयु वाले पुरुष व महिलाओं के अकेलेपन को दूर करना और उन्हें खुशी के साथ बाकी जीवन जीने का मौका देना है।

अनुभव फाउंडेशन के अध्यक्ष एनजी पटेल ने बताया कि यह परिचय सम्मेलन साहिबाबाद साइट -04स्थित औद्योगिक क्षेत्र स्थित इन्द्रप्रथ इंजीनिरिंग कॉलेज में आयोजित होगा। देश की किसी भी कोने से आने वाली महिलाओं के पहुंचने का किराया,रहने व भोजन की व्यवस्था भी संस्था करेगी। परिचय सम्मेलन में अविवाहित तलाकशुदा, विधवा, 50 वर्ष की आयु पार कर चुके पुरुष और महिलाएं शामिल हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदक का नाम, उम्र, शहर, वैवाहिक स्थिति, मासिक आय और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। चयनित सदस्यों को मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाएगा और वे एक फोटो के साथ कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही प्रतिभागी को रविवार को सुबह 09 बजे आधार कार्ड की फोटोकॉपी, तलाक का पेपर और जीवन साथी के मृत्यु प्रमाण पत्र भी उन्हें साथ लाना होगा। एकल वरिष्ठ नागरिकों को उनके आश्रितों द्वारा अपेक्षित उपेक्षित किया जाता है तो वह अकेला और अलग महसूस करते हैं। उनके अकेलेपन के कारण उन्हें शारीरिक व मानसिक बीमारियां घेर लेती हैं जो उनकी असमय मौत का कारण भी बनती हैं। इसी के मद्देनजर संस्था ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि 50 साल उम्र वाले भी शादी कर सके और अपने जीवन को बेहतर ढंग से जी सकें। उन्होंने कहा कि इसमें सभी जाति धर्म हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई शामिल हो सकते हैं। बताया कि इस अनूठे कार्यक्रम में कॉलेज सचिव और नागरिक सुरक्षा के वार्डन ललित जायसवाल द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।