गौतम अडाणी रिटायर होंगे, बेटों और भतीजों में बांटेंगे कारोबार

देश के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी ने अपने रिटायरमेंट का प्लान बना लिया है और वह समय रहते ही रिटायर हो जायेंगे। आर्थिक समाचार पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक उनकी संपत्ति और बिजनेस उनके दो बेटों करण तथा जीत के अलावा उनके चचेरे भाइयों प्रणव और सागर के बीच बंट जायेगी। इसके लिए एक गुप्त समझौते का ड्राफ्ट भी तैयार है। समाचार पत्र ने यह खबर ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी के माध्यम से दी है जिसने अडाणी का विस्त़ृत इंटरव्यू किया है। हालांकि अडाणी समूह ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस समय गौतम 62 साल के हैं और वह 70 वर्ष की उम्र में रिटायर होने की इच्छा जता रहे हैं।

गोतम अडाणी के बड़े बेटे करण इस समय अडाणी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जबकि प्रणव अडाणी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं और सागर अडाणी अडाणी ग्रीन एनर्जी के ईडी हैं। छोटे बेटे जीत अडाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं। गौजम अडाणी ने कहा कि पारिवारिक बंटवारा बिजनेस को आगे बढ़ाने और चलाने के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए अगली पीढ़ी के युवाओं को धीरे-धीरे सुनियोजित तरीके से उस ओर बढ़ाना चाहिए। गोतम अडाणी के रिटायरमेंट के बाद भी संगठित रूप से फैसले लेने की व्यवस्था जारी रहेगी।

इस साल की तिमाही में समूह का लाभ पिछली तिमाही से दुगना हो गया है। इस समय अडाणी समूह 89 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पहले नंबर पर है।