विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने बांग्लादेश में मेजबान समुदायों और विस्थापित रोहिंग्या के लिए बुनियादी सेवाएं प्रदान करने के लिए 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें 35 करोड़ अमेरिकी डॉलर समावेशी सेवाएं और अवसर के लिए तथा 35 करोड़ अमेरिकी डॉलर जीवन संवर्द्धन परियोजना के लिए जारी होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार से लगभग 10 लाख विस्थापित रोहिंग्या वर्तमान में बांग्लादेश में रह रहे हैं। विश्व बैंक ने कहा कि हम लगभग 10 लाख रोहिंग्या लोगों का समर्थन करने में बांग्लादेश सरकार की उदारता की सराहना करते हैं।
बांग्लादेश और भूटान के लिए विश्व बैंक के निदेशक अब्दुलाये सेक ने कहा कि हम मेजबान समुदायों पर भारी दबाव को भी पहचानते हैं। विश्व बैंक के निदेशक ने कहा कि हम इस जटिल संकट से निपटने और दोनों की भलाई के लिए बांग्लादेश सरकार का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।