भारत की आन बान व शान है ,हमारा तिरंगा – संजय भगत

रविवार दिल्ली नेटवर्क

दक्षिणी -पुर्वी दिल्ली : भारत की आन,बान व शान है हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा।ये तीनो रंगो का अपना इतिहास है – केसरिया रंग – हमारे वीर शहीदो के बलिदान ,सफेद रंग – शांति सौहार्द व भाई चारे का हरा रंग – प्रकृति प्रेम का है-बीच का अशोक चक्र है।आज हमारा देश अपना स्वतंत्रता के 75 वें साल पुरे होने की खुशी में आजादी का महोत्सव मनाना रहा है !यह विचार आज दक्षिणी पुर्वी दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी में मित्र मंडल समिति व पूर्वांचल शक्ति प्रदेश अध्यक्ष संजय भगत के कुशल नेतृत्व में मुफ्त तिरंगा वितरण समारोह समन्न हुआ । इस अवसर पर संजय भगत ने कहा कि दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल जी का नारा है – हर हाथ तिरंगा लहराना है । इण्डिया को नं० 1 बनाना है ।

मित्र मंडल समिति के अध्यक्ष रवि नागर , सतीश गुप्ता, राज सिंह , सुभाष जी,अमर पंडित ‘ सदानंद मिश्रा ‘ अजय गांधी ,रवि तलवार,सहित बडी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित थें ।