भारत के कप्तान अमित रोहिदास व उपकप्तान हरमनप्रीत बोले, नीदरलैंड के खिलाफ पूरे 60 मिनट सर्वश्रेष्ठï खेल दिखाना होगा

टीम के हौसले बुलंद, हर जगह, हर वक्त चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के कप्तान फुलबैक रशर अमित रोहिदास और उपकप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह का मानना है ओलंपिक और विश्व चैंपियन बेल्जियम से उसके घर में एक मैच जीतने और एक हारने के बाद शीर्ष पर पर चल रहे नीदरलैंड के खिलाफ शनिवार और रविवार को खेले जाने 2021-22 एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग के अपने आखिरी मैचों के लिए उनकी टीम के हौसले बुलंद हैं। भारत और नीदरलैंड की टीमें प्रतिभा और कौशल के लिहाज से एक जैसी ही है और इसीलिए दोनों के बीच मैच बेहद रोमांचक रहते हैं। भारत के कप्तान रोहिदास और उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक सुर में कहा कि नीदरलैंड के खिलाफ मैच में टीम को पूरे 60 मिनट अपना सर्वश्रेष्ठï खेल दिखाना होगा और हर जगह, हर वक्त चौकस रहना होगा।

नीदरलैंड की टीम 31 अंकों के साथ फिलहाल शीर्ष पर है और उसे अभी चार मैच और खेलने हैं। बेल्जियम के भी 31 अंक हैं लेकिन कमतर गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर है और उसे अभी इंग्लैंड के खिलाफ इस हफ्ते के आखिर में दो मैच खेलने हैं। भारतीय टीम 29 अंकों के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर है और उसे मेजबान नीदरलैंड के खिलाफ रॉटरडम में दो मैच खेलने हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मालूम है यदि उसे अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करनी है तो नीदरलैंड से अब अपने बाकी दोनों मैच तो हर हाल में जीतने ही होंगे।

आखिरी क्षण तक जूझने का माद्दा दिखाना टीम की बड़ी उपलब्धि : रोहिदास
भारत के कप्तान अमित रोहिदास ने कहा, ‘नीदरलैंड के खिलाफ बाकी दो मैच 2021-22 एफआईएच हॉकी लीग अभियान में हमारे दो अंतिम मैच होंगे। हमारी टीम के हौसले बुलंद हैं। हमारी टीम लीग का शानदार ढंग से समापन करना चाहती है। एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों में खेलना शानदार अनुभव रहा। इस लीग में इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगाज करने के बाद हम अपने घर में अपने मैच खेले अब यूरोप में हम खचाखच भरे स्टेडियम में खेलेंगे । एफआईएच प्रो लीग से हमें दुनिया की शीर्ष टीमों की बाबत जानने और सीखने के साथ एक इकाई के रूप में अपने खेल को बेहतर करने का मौका मिला। हमारी टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों के दौरान गजब की संघर्ष क्षमता दिखाई। मेरा मानना है कि बेल्जियम के खिलाफ दोनों ही मैच शानदार रहे। हमने आखिरी क्षण तक जूझने काम माद्दा दिखाया और यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि रही। यह देख कर अच्छा लगा कि हमारे नए खिलाडिय़ों को खुद को लीग में तेज रफ्तार हॉकी के मुताबिक तेजी से ढाला। हमारे नए खिलाडिय़ों ने जल्द ही टीम के बाकी खिलाडिय़ों के साथ तालमेल बैठा लिया। इससे हमें मैदान पर खुद को सही वक्त पर डी के भीतर सही जगह पर होने और डी के भीतर गोल के मौके बनाने में मदद मिली। ‘


India’s captain Amit Rohidas and vice-captain Harmanpreet said,
Will have to show the best game for the full 60 minutes against the Netherlands

नीदरलैंड के चौकस रह अपनी ताकत पर भरोसा कर उतरेंगे: हरमनप्रीत सिंह
नीदरलैंड के खिलाफ शनिवार को पहले मैच की पूर्व संध्या पर भारत के उपकप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘बेशक हमें इस हफ्ते के आखिर में नीदरलैंड से अपने बाकी दोनों मैच जीतने ही होंगे। नीदरलैंड के खिलाफ शनिवार और रविवार के ये मैच खासे मुश्किल होंगे क्योंकि उसके खिलाफ उसकी चिर परिचित स्थितियों में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। हमने शुक्रवार को अपने आखिरी अभ्यास सत्र में पसीना बहाया। हम नीदरलैंड के खिलाफ चौकस रहकर अपनी ताकत पर भरोसा कर खेलने उतरेंगे। हमारी टीम को मालूम है कि वह अंक तालिका में कहां खड़ी है और अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने के लिए क्या करना है। बेल्जियम को हमारी तरह अब दो मैच और खेलने हैं जबकि नीदरलैंड को हमारे खिलाफ दो मैचों सहित अभी कुल चार और मैच खेलने हैं।’
18 व 19 जून मैचों का समय: रात आठ बजे से(भारतीय समयानुसार)