श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को इसके अलावा पैडी अप्टन के भी टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की घोषणा की। श्रीलंका की तरफ से तीनों प्रारूप में 340 मैचों में 546 विकेट लेने वाले मलिंगा रॉयल्स के तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे। मलिंगा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईपीएल में वापसी करना शानदार अहसास है और राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना सम्मानजनक है।’’ आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले 38 वर्षीय मलिंगा ने इस टी20 लीग में 122 मैचों में 170 विकेट लिये। पिछले साल की तरह श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा रॉयल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। सत्र से इतर वह रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक बने रहेंगे।
Related Articles
सोनम के दो गोल से सूरमा हॉकी क्लब ने दिल्ली पाइपर्स पर जीत के साथ हार का हिसाब चुकाया
January 21, 2025
यिबी येनसन के गोल से बंगाल टाइगर्स को दूसरे मैच में भी हरा 1कर ओडिशा वॉरियर्स शीर्ष पर
January 20, 2025
मौजूदा चैंपियन भारत ने वेस्ट इंडीज को आईसीसी अंडर 19 महिला क्रिकेट विश्व कप में 9 विकेट से हरा किया आगाज
January 19, 2025