सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका में मंदी की आहट का असर यहां भी साफ दिखाई दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद की तुलना में बुरी तरह से टूटकर 1200 अंक की गिरावट के साथ 79,700.77 पर ओपन हुआ। निफ्टी 499.40 अंक या 2.02% फिसलकर 24,218.30 के लेवल पर पहुंच गया.।
दरअसल, अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डाटा में बड़ी कमी आई है, जो संकेत दे रहा है अमेरिका में मंदी आ सकती है. साथ ही बेरोजगारों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है जिसका असर आईटी इंडस्ट्री पर पड़ने की आशंका है।