राजकुमार राव और मनोज बाजपेयी दोनों ही इंडस्ट्री के उम्दा अभिनेता हैं। जिस तरह से दोनों पर्दे पर अपने अभिनय कला को दिखाते हैं, फैंस उसके कायल हो जाते हैं।
10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘श्रीकांत’ ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का सफाया कर दिया था, लेकिन अब खुद राजकुमार राव की फिल्म के लिए ‘भैया जी’ की रिलीज खतरा बन चुकी है।
मनोज बाजपेयी की फिल्म के आते ही ‘श्रीकांत’ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस बुरी तरह से गिर गया है। रविवार को कैसा रहा ‘श्रीकांत’ का हाल, चलिए देखते हैं आंकडे-
रविवार को ‘भैया जी’ की वजह से आधी कमाई भी नहीं कर पाई ‘श्रीकांत’
राजकुमार राव(Rajkumar Rao) की फिल्म ‘श्रीकांत’ का वर्किंग डेज पर भले ही बिजनेस गिर रहा था, लेकिन वीकेंड पर ये फिल्म लगातार उठ रही थी। सोमवार से गुरूवार तक तकरीबन 1 से डेढ़ करोड़ का बिजनेस करने वाली ‘श्रीकांत’ हर वीकेंड पर 4 से 5 करोड़ का अच्छा खासा बिजनेस कर रही थी।
हालांकि, भैया जी ने आते ही ‘श्रीकांत’ की कमाई पर ग्रहण लगा दिया है और वीकेंड पर ये फिल्म अपनी तीन हफ्तों की कमाई का आधा ही कमा पा रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 से 5 करोड़ का वीकेंड बिजनेस करने वाली राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत (Srikanth) ने रविवार को महज 2.35 करोड़ तक का ही बिजनेस किया।
श्रीकांत 17 डेज कलेक्शन-
वर्ल्डवाइड | 43.75 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट कलेक्शन | 37.1 करोड़ रुपए |
ओवरसीज कलेक्शन | 2.5 करोड़ रुपए |
रविवार 17 डे कलेक्शन | 2.35 करोड़ रुपए |
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक इतना पहुंचा है श्रीकांत का कलेक्शन
श्रीकांत की रिलीज को 17 दिन पूरे हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक महज 37 करोड़ तक की कमाई ही हुई है। इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 43.75 करोड़ तक पहुंच चुका है।
आपको बता दें कि ‘श्रीकांत’ उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन की कहानी हैं, जो नेत्रहीन हैं, लेकिन इसका असर कभी भी उन्होंने अपने सपनों पर नहीं पड़ने दिया। कैसे कई रिजेक्शन के बावजूद भी वह अपनी मंजिल तक पहुंचे, इसे फिल्म में विस्तार से बताया गया है।