- भारत ने न्यूजीलैंड से लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीती
- सूर्य कुमार यादव कुल 124 रन बने मैन ऑफ द सीरीज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मैन आफ द मैच भारत के मोहम्मद सिराज (4/17) द्वारा गेंद से रफ्तार के साथ दिखाई धार के बावजूद उसके और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में मंगलवार को खेला गया तीसरा और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच बारिश के चलते डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर ‘टाईÓ घोषित कर दिया गया। ऑकलैंड में सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड से माउंट मउंगनुई में सीरीज का दूसरा मैच 1-0 से जीतने के साथ उससे तीन टी-20 मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीत ली। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार दूसरे मैच में आतिशी शतक सहित सीरीज में कुल 123 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे।
भारत ने इससे पहले अपने घर बीते बरस मेहमान न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी। मेहमान भारतीय टीम जब इससे पहले २०२० में न्यूजीलैंड के दौरे पर गई तो उसने उसका टी-20 सीरीज में 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीत कर क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उसके खिलाफ अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रखी। हार्दिक पांडया की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टी-20 सीरीज जीतना इस लिहाज से भी खास है क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली के बिना भी यह सीरीज जीती।
सिराज की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाजों बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह (4/37) और हर्षल पटेल (1/28) की त्रिमूर्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी कर सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (59 रन, 49, दो छक्के, 5 चौके) और ग्लेन फिलिप्स (54 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, 5 चौके) की तीसरी विकेट की 10.3 ओवर मे 86 रन की तेज भागीदारी की बावजूद न्यूजीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रन पर ढेर कर दिया। मोहम्मद सिराज ने ग्लेन फिलिप्स अपने तीसरे न्यूजीलैंड की पारी के 16 ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को भुवनेश्वर कुमार के फाइन लेग पर लपकवा कर इस भागीदारी को क्या तोड़ा की विकेटों की झड़ी लग गई। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिह ने अपने -अपने चौथे और आखिरी ओवर मेंं न्यूजीलैंड के दो-दो विकेट चटकाए। न्यूजी़लैंड ने 23 गेंद में 30 रन में 8 विकेट खो दिए।
भारत को जीत के लिए बारिश की आशंका के बीच 20 ओवर में 161 रन बनाने का लक्ष्य मिला। भारत ने आतिशी अंदाज में आगाज किया और नौंवे ओवर में जब बारिश आई तो उसने चार विकेट पर 75 रन बनाए और डकवर्थ लुइस के नियम के मुताबिक उस जीत के लिए 76 रन बनाने थे। ऐसे में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत और न्यूजीलैंड का स्कोर बराबर माना गया और मैच को ‘टाई’ घोषित किया। भारत के कप्तान हार्दिक पांडया 18 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 30 और दीपक हुड्डïा नौ गेंद खेल कर नौ रन बनाकर नॉटआउट रहे। बाएं हाथ के इशान किशन (10 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और ऋषभ (11 रन, 5गेंद, दो चौके ) की सलामी जोड़ी ने अच्छे आगाज के बाद जरूरत से ज्यादा आक्रामक तेवर अपनाने के फेर शुरू तीन ओवर में मात्र 21 रन पर आउट होकर पैवेलियन लौट गई। इशान किशन ने एडम मिल्न की गेंद पर डीप स्कवॉयर लेग पर चैपमैन को कैच थमाया जबकि पंत ने टिम साउदी की दूसरी गेंद को कवर के बीच से तीसरी को डीप थर्ड मैन के उपर से उड़ा लगातार दो चौके जड़े और फिर इसी स्ट्रोक को दोहराने के फेर में डीप थर्ड मैन पर ईश सोढी को कैच थमा बैठे। साउदी की अगली और एक और शॉर्ट गेंद को कट करने के फेर मे श्रेयस अय्यर (0) ने स्लिप जिमी नीशम को कैच थमा दिया। भारत की टीम 3.5 ओवर में तीन विकेट मात्र 21 रन पर गंवा कर संकट में फंस गई। अगले और भारत की पारी के चौथे ओवर में एडम मिल्न की पहली ही गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने चौका जड़ा और अगली गेंद पर इश सोढी ने उनका मुश्किल कैच टपकाया और उन्होंने एक रन लिया। कप्तान हादकि पांडया ने आते ही अगली दो गेंद पर लगातार चौके और अंतिम गेंद पर तीन रन लिए और भारत ने इस ओवर 16 रन लिए। छह ओवर के पॉवरप्ले के बाद अगले ओवर लेग स्पिनर ईश सोढी की गेंद को उड़ाने के फेर में सूर्य कुमार यादव (13 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) अगले ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने के फेर में भारत ने चौथा विकेट 61 रन पर गिरा।
इससे पहले पूर्व टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज ने अपने तीसरे और पारी के 16 वे ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को भुवनेश्वर कुमार के फाइन लेग पर लपकवा कर इस भागीदारी को क्या तोड़ा की विकेटों की झड़ी लग गई। सिराज ने न्यूजीलैड के चार विकेट चटकाने के साथ बेहतरीन फील्ंिडग का नमूना पेश कर एडम मिल्न को रन आउट भी किया। भुवनेश्वर ने अपने शुरू के दो ओवर में छह रन दिए लेकिन बाद के दो ओवरोंं 29 रन देने से उनकी गेंदबाजी का विश्लेषण बिगड़ गया कॉनवे और फिलिप्स ने बीच के ओवरों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को निशाना बनाया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने तीसरे व न्यूजीलैंड की पारी के 16 ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को भुवनेश्वर कुमार के फाइन लेग पर लपकवा कर इस भागीदारी को तोड़ा। अर्शदीप ने अगले अपने तीसरे ओवर में डेवॉन कॉनवे को डीप मिड विकेट पर इशान किशन के हाथों कैच कराया। मोहम्मद सिराज ने अपने चौथे और न्यूजीलैंड की पारी के 18 वें ओवर की पहली गेंद पर जिमी नीशम (0) और फिर पांचवीं गेदं पर मिचेल सेंटनर (1) के हाथों कैच करा उसका स्कोर छह विकेट पर 149 कर दिया। अर्शदीप सिंह ने अपने चौथे आखिर ओवर की पहली ही गेंद पर डैरल मिचेल(10 रन, 5 गेंद ,दो चौके) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कराया और दूसरी गेंद पर ईश सोढी (0) को बोल्ड कर दिया और उनकी तीसरी गेंद कप्तान टिम साउदी ने खेल कर एक रन लेना चाहा लेकिन सिराज ने बैकवर्ड पॉइंट से एडम मिल्न (0) को रन आउट कर दिया उसका स्कोर 18.3 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन ही गया। भारत के लिए मौजूदा सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने अपने चौथे व पारी के आखिरी ओवर चौथी गेंद पर कप्तान टिम साउदी (6 रन,5 गेंद ,एक चौका) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी समेटी।
टी-20 विश्व कप में नई गेंद से नई सनसनी के रूप में उभरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में तीसरी गेंद पर बेहतरीन यॉर्कर पर न्यूजीलैंड के फिन एलन(3) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई। न्यूजीलैंड ने एलन के रूप में पहला विकेट मात्र 9 रन पर खो दिया। चैपमैन ने भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन कवर में इशान किशन यह मुश्किल कैच लपकने से चूक गए अन्यथा तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। नियमित कप्तान केन विलियमसन की जगह पाने वाले मार्क चैपमैन ने अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर में निशाना बनाना और उनकी संगत में डेवॉन कॉनवे ने भी आक्रामक तेवर अपनाए । अर्शदीप के इस ओवर में 19 और भुवनेश्वर के तीसरे ओवर में 14 रन बने। चौथे और पांचवें ओवर में न्यूजीलैंड ने 33 रन जोड़े। भुवनश्ेश्वर ने शुरू के दो ओवर में छह रन दिए थे। भारत के कप्तान हार्दिक पांडया ने छह ओवर के पहले पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में गेंद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सौंपी और उनकी दूसरी गेंद को उड़ाने के फेर में चैपमैन (12 रन, 12 गेंद, दो चौके) मिड ऑन पर अर्शदीप को कैच थमा दिया। न्यूजीलैंड ने चैपमैन के रूप में दूसरा विकेट 44 रन पर खो दिया।
नियमित कप्तान केन विलियमसन के स्वास्थ्य कारणों से उपलब्ध न होने पर न्यूजीलैंड की कप्तानी संभालने वाले तेज गेंदबाज टिम साउथी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला है। न्यूजीलैंड ने विलियमसन की जगह बाएं हाथ के मार्क चैपमैन को और भारत ने वाशिंगटन सुंदर की जगह तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को एकादश में जगह दी।