अमरनाथ यात्रा की मीडिया कवरेज प्लानिंग के लिए श्रीनगर में जुटे पीआईबी अधिकारी

संदीप ठाकुर

दाे साल के बाद हाेने जा रही अमरनाथ यात्रा के व्यापक प्रचार प्रसार के
लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की दाे दिवसीय बैठक श्रीनगर में हो रही है। 11 काे शुरू हुई बैठक
12 अप्रैल तक चलेगी। आई & बी मिनिस्ट्री के सचिव अपूर्व चंद्रा
की अध्यक्षता में हाेने वाली इस बैठक में प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल
(पीआईबी) जयदीप भटनागर ,जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता और
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार
सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे। बैठक में अमरनाथ यात्रा के
प्रचार प्रसार के लिए के लिए व्यापक रूपरेखा व योजना तैयार की जाएगी।
तीर्थ यात्रा की अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर
मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों द्वारा प्रचार गतिविधियों काे रफ्तार
देने के लिए क्या किया जाए,इस पर मंथन हाेगा। वर्ष 2019 के अगस्त माह
में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से कुछ दिन पहले बाबा अमरनाथ यात्रा को रोकना
पड़ा था। उसके बाद कोरोना के कारण पिछले दो साल तक सांकेतिक यात्रा ही की
गई। इस बार बाबा बर्फानी की फुल फ्लेज्ड यात्रा होगी। सरकारी स्तर पर इसे
सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं ने आज यानी 11 अप्रैल से अग्रिम
पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है। कोरोना की वजह से 2 साल से अमरनाथ यात्रा
पर रोक लगी थी। यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है और 11 अगस्त (गुरुवार)
को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। इस साल की अमरनाथ यात्रा कुल 43 दिनों
तक चलेगी। 13 साल से कम और 75 साल से अधिक आयु के लोगों को यात्रा पर
जाने से मनाही है। साथ ही 6 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिलाएं भी यात्रा
पर नहीं जा सकेंगी। इसके अलावा जिन श्रद्धालुओं ने 2021 की यात्रा के लिए
पंजीकरण करवाया था और उन्होंने अपनी फीस वापस नहीं ली थी, वे सभी उसी
संबंधित बैंक की शाखा में जाकर नया आवेदन फार्म भर सकेंगे। लेकिन उन्हें
अपनी पुरानी मूल यात्रा पर्ची जमा करनी होगी। इस यात्रा में रजिस्ट्रेशन
कराने के लिए श्रद्धालु ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर
सकते हैं।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए
पंजीकरण की सुविधा देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक, यस
बैंक की 446 शाखाओं में उपलब्ध है। हर दिन केवल 20 हजार रजिस्ट्रेशन
होंगे। जम्मू-कश्मीर में पीएनबी की 6 ब्रांच और जम्मू-कश्मीर बैंक की 10
ब्रांच में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अमरनाथ यात्रा
का रजिस्ट्रेशन करवाने में हर यात्री को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 100
रुपए देने होंगे। रजिस्ट्रेशन कराते समय आवेदक को आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट
साइज फोटो और सरकारी अस्पताल से बनवाया गया हेल्थ सर्टिफिकेट देना होगा।
राज्यों के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के प्रबंध
किए गए हैं। इसके लिए बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अधिकृत डॉक्टर व
अस्पतालों की सूची प्रदर्शित की है। अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालटाल
दोनों मार्गों से शुरू होगी। दस हजार श्रद्धालुओं को रोजाना यात्रा के
लिए रवाना किया जाएगा। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालु अलग
होंगे। श्राइन बोर्ड इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर यात्रा में
निशुल्क बैटरी कार सेवा मुहैया करवाएगा। अमरनाथ गुफा जम्मू और कश्मीर में
स्थित एक हिंदू मंदिर है। गुफा 3,888 मीटर (12,756 फीट) की ऊंचाई पर
स्थित है। गुफा, जो लिद्दर घाटी में स्थित है, ग्लेशियरों और बर्फीले
पहाड़ों से घिरी हुई है और वर्ष के अधिकांश समय बर्फ से ढकी रहती है।
गर्मियों में एक संक्षिप्त अवधि के लिए यह तीर्थयात्रियों के लिए खोला
जाता है। इस साल गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन 30 जून से हाेंगे।