सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा अहमदाबाद-दानापुर के बीच होली स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 09417/09418 का संचालन निम्नानुसार किया जायेगा:-
09417 अहमदाबाद-दानापुर होली स्पेशल दिनांक 14.03.2022 को अहमदाबाद से सुबह 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.30 बजे दानापुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 09418 दानापुर-अहमदाबाद होली स्पेशल दिनांक 15.03.2022 को दानापुर से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी ।
मार्ग में यह होली स्पेशल रेलगाड़ी नाडियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।