रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 4×250 मेगावाट वेरिएबल स्पीड टिहरी पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (पीएसपी), टिहरी के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। टीएचडीसी अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई ने कहा कि
लाइन-3 की चार्जिंग एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह यूनिट-5 के लिए जेनरेटर स्टेप-अप (जीएसयू) ट्रांसफार्मर की बैक चार्जिंग को सक्षम बनाता है। यह बदले में वोल्टेज सोर्स इन्वर्टर (वीएसआई) परीक्षण और आगे की कमीशनिंग गतिविधियों के लिए आवश्यक स्टार्टअप पावर की निकासी की सुविधा प्रदान करता है। विश्नोई ने इस मील के पत्थर को साकार करने में उनके समर्पण और अथक प्रयासों को स्वीकार करते हुए पूरी पीएसपी टीम को हार्दिक बधाई दी। निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता ने भी टीम को संबोधित करते हुए उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने टिहरी पीएसपी टीम के सभी सदस्यों और संबंधित हितधारकों को परियोजना के प्रति उनके अटूट समर्पण के लिए हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर एल.पी. जोशी, कार्यकारी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स), ए.आर. गैरोला, महाप्रबंधक (पीएसपी-सिविल), एस.के. साहू, एजीएम (प्रभारी-पीएसपी), टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और मेसर्स जीईपीआईएल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।