दिल्ली में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां लगभग खत्म कर दी गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट और लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए डीडीएमए ने यहाँ लागू सभी बंदिशें खत्म कर दी हैं। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से सभी स्कूल खुल जाएँगे। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य रहेगा और उल्लंघन करने वालों पर पाँच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले जुर्माने की राशि दो हज़ार थी। कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सभी तरह की बंदिशें हटा दी गई है और सरकार इस पर सख़्त निगरानी रखेगी। डीडीएमए की बैठक में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया है। मेट्रो और बसों में अब यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी कोविड को लेकर जरूरी सावधानियों का पालन करते रहें। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस पर सख्ती से नजर रखेगी। ग़ौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 556 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमण दर 1.10 प्रतिशत रही है। गुरुवार को दिल्ली में 50,591 सैंपल की जांच की गई और इनमें से 556 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान छह मरीजों की मौत हो गई है।