पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान केजरीवाल ने मान को जीत के लिए बधाई दी। उनके साथ आप नेता राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। भगवंत मान ने यहां पार्टी के दूसरे नेताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। सिसोदिया ने मान को गले लगाकर पंजाब फतेह की बधाई दी। यह मुलाकात पंजाब के चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद शुक्रवार को दिल्ली में हुई। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए। मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे। जब भगवंत मान से केजरीवाल मिले तो सबसे पहले मान ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिए इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें गले लगा लिया। वहीं उनके साथ खड़े उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुस्कुरा रहे थे। इसके बाद सिसोदिया ने भी मान को गले लगा कर उन्हें पंजाब में मिली जीत पर बधाई दी। सभी विधायकों को जीत पर शुभकामनाएं देते हुए जल्द से जल्द सरकार गठन पर चर्चा हुई। बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को अच्छी खासी सीट मिली है। पार्टी वहां पर बहुमत में है और सरकार बनाने जा रही है। यहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार थी जो इस बार बहुमत नहीं पा सकी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के द्वारा पार्टी छोड़े जाने के बाद गुटबाजी और ज्यादा खुलकर सामने आ गई। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से खड़े हुए थे उन्हें दोनों से ही हार मिली। वहीं, भाजपा वहां पर अपना जादू दिखाने में कामयाब नहीं रही। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी जैसी छोटी क्षेत्रीय पार्टी ने वहां पर इतिहास रचते हुए प्रचंड जीत हासिल की और अब सरकार बनाने जा रही है।