प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता आज रोहिणी में 43वां सीनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिप का उदघाटन किया। देश के 26 राज्यों से आए हुए 700 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। उदघाटन मौके पर श्री आदेश गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल एक ऐसी भावना है जो हमें एकता सिखाता है और जो खिलाड़ी खेल के मैदान पर जीतता है वह जिंदगी का कोई भी जंग जीतने में कामयाब होता है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि खेल एक ऐसी साधना है जिसको अपना कर हम खुद को शारिरीक एवं मानसिक रुप से मजबूत रख सकते हैं। इस क्षेत्र में केंद्र सरकार ने भी कई प्रयास कर रही है जिससे युवाओं को फीट रखकर एक बेहतर भारत का निर्माण किया जा सके। इस मौके पर सांसद श्री हंसराज हंस, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री करम सिंह कर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।