प्रवासी सामाजिक सांस्कृतिक संगठन का प्रयास स्वागत योग्य : सुब्रत हलदर

The efforts of the Pravasi Socio-Cultural Organization are welcome: Subrata Halder

रविवार दिल्ली नेटवर्क

दिल्ली: प्रवासी सामाजिक सांस्कृतिक संगठन द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों व समाज असहाय वर्गो के कल्याण हेतु रविवार प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक वाल्मीकि आश्रम,नई सीमापुरी,दिल्ली में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।प्रवासी सामाजिक सांस्कृतिक संगठन का प्रयास स्वागत योग्य है । इस कार्यक्रम का आयोजन वे भी समाज के असहाय ,वंचित व जरूरत मंदो के लिए आज के जाँच शिविर का आयोजन सफल रहा है। सुब्रत हलदर जो संस्था के विशेष सलाहकार है उन्होंने कहा कि आज का इस कार्यक्रम का आयोजन एनबीसीएफडीसी(भारत सरकार का एक उपक्रम)द्वारा अपने सीएसआर फंड के अंतर्गत प्रायोजित किया गया था।इस विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर में निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई थी ।

i) नेत्र जाँच – श्रेया नेत्र केंद्र
ii) आंतरिक चिकित्सा: डॉ. आमोद कुमार और डॉ. मितेश दयालiii) शुगर और बीपी जाँच। आज विशेष चिकित्सा दल ने कुल 120 लोगों का उपचार व दवाइयाँ निःशुल्क प्रदान की गईं।प्रवासी सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष पल्लब बसाक ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए एनबीसीएफडीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी संस्था भविष्य में भी ऐसे ही सामाजिक कल्याणकारी कार्य करने के लिए संकल्प लिया है।महासचिव चिरब्रत सरकार ने भी प्रायोजक को धन्यवाद दिया और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए अन्य कल्याणकारी गतिविधियों को प्रायोजित करने का अनुरोध किया।संस्था के मुख्य सलाहकार सुब्रत हलदर ने स्थानीय विधायक वीर सिंह धिंगान,पार्षद श्रीमती मोहिनी जीनवाल,पूर्व पार्षद सुनील कुमार झा को शिविर के आयोजन में उनके पूर्ण सहयोग के लिए प्रवासी समाजिक सांस्कृतिक संगठन द्वारा उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।