मौलाना राजाणी हसन अली ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सऊदी अरब और नाइजीरिया में शिया मुसलमानों को निशाना जो निशाना बनाया जा रहा हैं उस के विरोध 14 मार्च को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर शिया युवाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. जिस में मौलाना ने कहा के मुस्लिम शासक कब जागेंगे और अब तो पूरी दुनिया से आवाज़ यथ रही है, जुल्म बंद करो. जुल्म बंद करो। मौलाना ने कहा के सऊदी अरब में मौत की सजा पाने वालों में ज्यादातर शिया सउदी हैं जिन्होंने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। अल जज़ीरा न्यूज के मुताबिक, सऊदी सरकार ने 81 लोगों के सिर काट दिए हैं। यह स्पष्ट है कि मारे गए लोगों में सऊदी अरब के कातिफ इलाके के 7 यमनी नागरिक, 1 सीरियाई नागरिक और 41 लोग शिया मुसलमान हैं। और मरने वालो में एक 13 साल शिया बच्चा भी था जिन्होंने -मुहम्मद बिन सलमान के क्रूर और गैर-इस्लामिक कार्यों और अन्याय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और धरने में शामिल हुवा था – मौलाना राजाणी ने मजीद कहा के इसी शनिवार को पेशावर में एक शिया मौलवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी उस की भी निंदा करते हुवे नाइजीरिया में शिया मुसलमानों की हत्या की जा रही है और हजारों नाइजीरियाई अभी भी शिया कैद में हैं। उस पर अपना खेद वयक्त किया मौलाना ने कहा के पुर अम्न पर्दशन करना यह इंसानों का कानूनी अधिकार है और सरकार को भी इस में अपनी कोताही की निशानी मिक्ति हैं