बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इलाके में बीती रात आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वारदात के बाद परिजनों ने सड़क पर प्रदर्शन कर आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। साथ ही आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही। वारदात के बाद पुलिस ने परिवार के बताए कुछ युवकों के घर पर छापेमारी की और उनके परिजनों से युवकों के बारे में जानकारी ली है। वहीं घटना से आहत होकर मृतक युवक की बहन ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की।
फिलहाल पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान शोएब खान (18) के रूप में हुई। वह अपनी मां और छह बहनों व दो भाइयों के साथ कुरैनी गांव इलाके में रहता था।
पुलिस को बीती रात करीब दो बजे कुरैनी गांव में एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से युवक को राजा हरिशचन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शोएब खान का बड़ा भाई नरेला का घोषित बदमाश है। उसकी कुछ युवकों से दुश्मनी थी। युवक की बहन ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं। जिनके घर पर छापेमारी कर उनके परिजनों से संदिग्ध लोगों के ठिकानों के बारे में पता करने की कोशिश की जा रही है।