रविवार दिल्ली नेटवर्क
करावल नगर काँग्रेस टीम के सैकड़ो कार्यकर्ता हाथो में कैंडल थाम मौन जुलूस ले निकल पड़े। हाथो में रोशनी जुबा पर फ़रियाद लाइट बालासोर रेल हादसे में जान गवाने वाले मृतको की आत्मा की शांति के लिए निकले इस श्रदांजली कैंडल मार्च के साथ जुड़ राहगीर भी मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते रहे।
करावल नगर की जिन राहों से गुजरा दुआ और रोशनी का ये कारवा लोग यह कहते हुए सुनाई दिए ये कांग्रेस ही है जो दुख सुख में सबके साथ है दूसरे दलों को तो एक दूसरे से लड़ने के अलावा कुछ सूझता ही नही।
इस जुलूस में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता संदीप मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह श्रध्नाजली उन के नाम जिनहाने रेलवे से आखिरी साफर के लिए मौत का टिकट कटवाया बड़े बड़े दावे करने वाली केंद्र सरकार काश सुरक्षा कवच लगा देती तो ये सदी की सबसे बड़ी रेल त्रासदी नही होती । रेल के नाम पर बलि चढ़ने से अनगिनत लोगों का बचाया ज सकता था। काश सरकार सजग होती ज़िमेदारी समझती तो ज़िन्दगी रेल की पटरियो पर लहू लहू नही होती। हम मोदी सरकार से मांग करते है कि ऐसा कभी नही हुआ कि तीन तीन ट्रेन टकरा जाये ऐसा फिर कभी न हो इसके लिए बेहतर उन्नत इंतज़ाम किया जाये कब तक रेल यात्रियों को मौत के मुह में झोंका जाता रहेगा। नसरुद्दीन मंसूरी ने कहा ये वक्त है साथ खड़े हो मारे गए लोगो के लिए दुआ, नमाज़, प्रेयर, पूजा अरदाश का आज के इस श्रदांजली मार्च से कांग्रेस यही संदेश देना चाहती है देश सबका है देश वासी सुख दुख में साथ है। संजय वर्मा ने कहा कंन्ग्रेस करवाल नगर के साथियो का यह प्रयास आंसू पोछने का काम करेगा, जख्म पर मरहम बनेगा ये करवाल नगर का संदेश। युवा कांग्रेसी परवेज़ मलिक ने कहा हम एक साथ सहानभूति की मशाल ले कर निकले है जो भविष्य में मिशाल बनेगी,वही नईम मंसूरी ने बताया यह भारत की विरासत है दुख सुख सांझा है यह रोशनी यही पैगाम ले कर आई है।
इस कैंडल मार्च में करावल नगर कान्ग्रेस के कन्हइया प्रसाद, अनिल गुप्ता,अख्तर ,राम जी मिश्रा,अनिकेत,जितेंद्र,राजेश, राहत गौरव सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए ।