मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि सतना जिले में कल टीकाकरण के बाद करीब एक दर्जन बच्चों के अस्वस्थ होने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैहर के खेरवासानी के माध्यमिक शाला के 45 के क़रीब बच्चों के वैक्सिनेशन के बाद 20 से ज़्यादा बच्चों के बीमार होकर हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी सामने आयी है। ईश्वर से सभी बच्चों के स्वस्थ रहने की कामना करता हूँ। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच हो। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।’