दिल्ली पानी-पानी, सड़कें डूबीं, अंडर पास में पानी भरा, स्कूल बंद

Heavy rains in Delhi

नई दिल्ली, 1 जुलाई, कल शाम की भटंकर बारिश के बाद सारे शहर में पानी भर गया। सीवेज व्यवस्था बैठ गई तथा नाले ओवरफ्लेो करने लगे जिसका परिणाम हुआ कि शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो गया और ऑफिस से लोट रहे लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गुरुवार की सुबह हालत में थोड़ा सुधार हुआ। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में छुट्टी करने की घोषणा की जिससे बच्चों को परेशानी से छुटकारा मिल गया। उधर दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर जल भराव की समस्या के कारण एडवाइजरी जारी की है। आईटीओ, मिंटो ब्रिज, भैरों मार्ग वगैरह में पानी भरा होने के कारण ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया। न केवल दिल्ली बल्कि पास के नोएडा में भी भारी बारिश का असर दिखा और कई जगहों से ट्रैफिक जाम की खबरें आई हैं। सेक्टर 18 के पास जीपीआई माल के निकट अंडरपास में पानी भर गया है जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज शाम को भी बारिश होने की संभावना जताई है और यलो एलर्ट भी जारी किया है।