चोरी की घटना को अंजाम देने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

01 accused arrested for committing theft

मनीष कुमार त्यागी

थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने अभियुक्त को किया गिरफतार कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद।

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम पर 25 जुलाई 2025 को सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी अर्थला गाजियाबाद ने लिखित तहरीर दी और बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स साहिबाबाद पुल के पास वसुन्धरा क्षेत्र से चोरी कर ली गयी है। जिसके सम्बन्ध में धारा 303(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 14/15 अगस्त की रात्रि को थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी की घटना को कारित करने वाला 01 अभियुक्त आदित्य पुत्र महिपाल निवासी कुलेसरा संजय विहार कॉलोनी गौतमबुद्धनगर उम्र को साहिबाबाद रेलवे अण्डर पास के पास से चोरी की 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर धारा 303 (2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक्त उपरोक्त व उसके अन्य साथी ने बरामद मोटर साइकिल को वसुन्धरा क्षेत्र से लगभग 20 दिन पहले चोरी किया था। अभियुक्त उपरोक्त बरामद मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में दिल्ली जा रहा था कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य पर चोरी के सम्बन्ध में 01 अभियोग व गौतमबुद्धनगर थाना ईकोटेक-3 पर चोरी व लूट से सम्बन्धित 05 अभियोग पंजीकृत है। कुल 06 अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।