रविवार दिल्ली नेटवर्क
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत हो गई है। इस महिला मरीज को इकतीस अगस्त को सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। कल इलाज के दौरान इसकी मृत्यु हो गई। इसके साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। वहीं, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या एक सौ उनसठ तक पहुंच गई है।
इस बीच, बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाइन-फ्लू के मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज सिम्स, जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आइसोलेशन वार्ड, दवाईयों और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को उच्च संस्थानों में भेजने के लिए एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बुखार, शरीर में दर्द, सर्दी और बलगम की शिकायत पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें। किसी भी तरह की जानकारी के लिए फोन नम्बर एक शून्य चार पर संपर्क किया जा सकता है।
वहीं, दुर्ग में स्वाइन फ्लू और मौसमी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज दानी ने सभी स्वास्थ्य संस्थाओं से केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से स्वाइन-फ्लू के प्रति सजग और सतर्क रहने की अपील की है।