मद्हेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 यात्रियों को जिलाधिकारी की निगरानी में हेली सेवाओं के माध्यम से रेस्क्यू किया गया

106 passengers stranded on Madheshwar Yatra route were rescued through heli services under the supervision of the District Magistrate

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, रुद्रप्रयाग नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि मद्महेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 यात्रियों को जिलाधिकारी की निगरानी में हेली सेवाओं के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि गत देर रात्रि हुई भारी बारिश के कारण मद्महेश्वर मंदिर ट्रैक पर बनतोली गौंडार में मार्कण्डेय (मोरकंडा) नदी पर पैदल पुल बह जाने से क्षेत्र से संपर्क बाधित हो गया था।

सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान जिलाधिकारी भी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। मद्महेश्वर घाटी में फंसे तीर्थ यात्रियों के सफल रेस्क्यू के बाद सभी तीर्थ यात्रियों ने जिलाधिकारी सौरभ गहरवार सहित पूरी रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यात्रियों का कहना था कि जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा यात्रियों के रेस्क्यू के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्थाई हेलीपैड निर्माण से लेकर फूड पैकेट भी बेहद कम समय में सभी यात्रियों को उपलब्ध कराए गए। यात्रियों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के लिए सराहना करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। रेस्क्यू अभियान में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, लोनिवि एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।