108वां आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसंवाद शिविर : भेड़हन खेड़ा के ग्रामीणों ने रखी आवास, लाइट और पेंशन जैसी समस्याएँ

108th Your MLA - Aapke Dwar' public dialogue camp: Villagers of Bhedhan Kheda raised problems like housing, light and pension

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उनके द्वार तक पहुंचाने तथा मेधावियों व गाँव के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के उद्देश से शुरू की गयी ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन संवाद शिविर की साप्ताहिक पहल 107 से अधिक आयोजनों का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। रविवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के भेड़हन खेड़ा में 108 वें ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया।

शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने पीएम आवास, सड़क स्ट्रीट व सोलर लाइट, निराश्रित महिला पेंशन और किसान सम्मान निधि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इन सभी समस्याओं पर विधायक की टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। शिविर के दौरान ‘गाँव की शान’ पहल के तहत गाँव के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के सतत संकल्प क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों आँचल (78.2%) व रजत अवस्थी (73.0%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों समीर कुमार (91.33%) व नेहा यादव (71.66%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के क्रम में लगातर यूथ क्लबों की स्थापना भी की जा रही है, रविवार को आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर के दौरान 64वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि खेलों की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गयी। शिविर के दौरान समर्पित बूथ अध्यक्ष राज कुमार लोधी, मंडल प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, पार्षद सद्गुरु, ओम प्रकाश, जय नारायण, धर्मेन्द्र, सुजीत कुमार वर्मा, राधा, माया देवी, राधेश्याम, राजीव राजपूत, सरोज, राम सागर, उर्मिला, सुशीला एवं अन्य गणमान्यों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। शिविर के दौरान सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गयी ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।