
रविवार दिल्ली नेटवर्क
हाथरस : हाथरस जिले में एनएच- 93 पर थाना चंदपा क्षेत्र में गांव मीतई के पास एक रोडवेज बस तथा मिनी ट्रक में आमने-सामने की भिड़न्त हो गयी। दुर्घटना में मैक्स गाड़ी में सवार चार बच्चों सहित 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी तथा 16 लोग घायल हो गए।घायलों में से चार की हालत चिंताजनक है। उन्हें जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
डी0एम0 तथा एस0पी0 सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी घायलों का हाल-चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे है। बताते हैं कि मैजिक सवार लोग सासनी के गांव मुकुंद खेड़ा से त्रियोदशी संस्कार में दावत खाकर आगरा के खंदौली क्षेत्र के गांव सैमरा वापस लौट रहे थे। डी0एम0 आशीष कुमार ने बताया है कि ओवरटेकिंग करने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पुलिस मामले में कानूनी कार्यवाही करने में जुटी है।