टीएमयू में पीएम के बर्थ-डे पर टीबी रोगियों को 126 पोषण पोटली वितरित

126 nutrition packets distributed to TB patients at TMU on PM's birthday

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन के संग-संग निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर ने टीबी रोगियों को पोषण पोटली देकर निःक्षय मित्र प्रोग्राम का किया श्रीगणेश, गोद लिए इन रोगियों को टीबी समाप्ति तक हर माह दी जाएंगी पोषण पोटली

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75वें बर्थ-डे पर 126 टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटलियां वितरित की गईं। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने टीबी रोगियों को पोषण पोटली देकर निःक्षय मित्र प्रोग्राम का श्रीगणेश किया। इन पोषण पोटलियों में प्रोटीनयुक्त आहार जैसे- सोयाबीन, मूंगफली, गुड़, भुना चना, दलिया/सत्तू, बादाम आदि हैं। ये पोषण पोटली पेशेंट के इलाज कोर्स की समाप्ति तक दी जाएंगी। निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर ने भी पोषण पोटली बांटी। दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज लेक्चर थियेटर कॉम्प्लेक्स में निःक्षय मित्र समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के संग हुई। इस सुअवसर पर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह, डीन एकेडमिक्स- मेडिकल प्रो. एसके जैन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, डब्ल्यूएचओ की कंसल्टेंट डॉ. रेनू डोफे, डीटीओ डॉ. नरेन्द्र कुमार कुरेचिया आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। टीएमयू हॉस्पिटल में आज से प्रधानमंत्री के आगामी जन्मदिन यानि 17 सितंबर 2026 तक हर माह 300 महिलाओं की निःशुल्क डिलीवरी योजना का शुभारम्भ भी हो गया है। संचालन जूनियर रेजिडेंट डॉ. मनीषा राजक ने किया।

मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह ने समारोह में बोलते हुए कहा, किसी भी मरीज के लिए दवा के संग-संग पौष्टिक आहार भी जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई, यह पोटली टीबी रोगियों के लिए हैल्दी डाइट साबित होगी। साथ ही उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री के विज़न स्वास्थ्य अभियान- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की चर्चा करते हुए कहा, नारी है तो हम हैं। प्रो. सिंह बोले, पुरूष समाज को भी नारी के स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद रहना चाहिए। डीन एकेडमिक्स- मेडिकल प्रो. एसके जैन बोले, इस महायज्ञ में मेडिकल के यूजी और पीजी स्टुडेंट्स की भागीदारी शुभ संकेत है। वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा ने कहा, स्वस्थ राष्ट्र के लिए स्वस्थ समाज का होना जरूरी है। प्रोग्राम में श्वांस रोग विभाग के एचओडी प्रो. मज़हर मकसूद, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एचओडी प्रो. साधना सिंह, ऑब्स एवम् गायनी विभाग की एचओडी प्रो. मनप्रीत कौर तहेलिया, पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, पीडियाट्रिक विभाग की एचओडी प्रो. रूपा सिंह आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। दूसरी ओर नेशनल मेडिकल काउंसिल और मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज से 02 अक्टूबर तक स्वास्थ्य अभियान- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत टीएमयू मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से स्वास्थ्य शिविर का भी शंखनाद हो गया है।