ऊर्जा मंत्रालय की 14वीं वार्षिक एकीकृत विद्युत वितरण उपयोगिता रैंकिग, रिपोर्ट जारी

14th Annual Integrated Power Distribution Utility Ranking Report of Ministry of Power released

दीपक कुमार त्यागी

  • पश्चिमांचल डिस्कांम को सबसे बडी उपलब्धि, सीधे A+ रेटिंग प्राप्त, देश के शीर्ष डिस्कांमों मे शामिल।
  • पश्चिमांचल डिस्कांम का बिजली वितरण क्षेत्र मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन।
  • ए०टी० एण्ड सी० हानियों में लगातार कमी FY 23 मे 17.06% से FY 25 मे घटकर 11.91%
  • कलेक्शन एफीशिऐन्सी 99.17%, देश के अग्रणी डिस्कांम मे स्थान।
  • ए०टी० एण्ड सी० लॉसेस में कमी, बिलिंग दक्षता में सुधारो का सकारात्मक प्रभाव ।
  • वित्तीय स्थरिता और तकनीकी परिचालन दक्षता मजबूत ।

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 (PVVNL) ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी 14वीं वार्षिक एकीकृत रेटिंग एवं रैकिंग (FY 25) मे उल्लेखनीय प्रर्दशन करते हुए, A+ ग्रेड प्राप्त किया है। पश्चिमांचल डिस्कांम ने देश की शीर्ष प्रर्दशन करने वाली बिजली वितरण उपक्रमों मे अपना स्थान सुदृढ किया है। यह उपलब्धि बिलिंग दक्षता, राजस्व संग्रह, विद्युत लाइन हानियों में कमी का परिणाम है।

पश्चिमांचल डिस्कांम ने पिछली रेटिंग (B ग्रेड) की तुलना में उल्लेखनीय सुधार करते हुए A+ ग्रेड हासिल किया है, जो निगम की सकारात्मक और निरन्तर प्रगति को रेखांकित करता है। निगम की ए०टी० एण्ड सी० हानियों में भी निरन्तर गिरावट दर्ज की गई है, FY 23 मे ए०टी० एण्ड सी हानि 17.06% से घटकर FY 25 मे 11.91% दर्ज की गई है जो निगम के बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। बिलिग एफीशियेन्सी 88.82% और कलेक्शन एफीशियेन्सी 99.17% के साथ पी०वी०वी०एन०एल० ने राजस्व संग्रह के क्षेत्र मे उत्कृष्ठता हासिल की है।

पश्चिमांचल डिस्कांम द्वारा विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता को सुदृढ करने के लिए निरन्तर प्रयास जारी है और विद्युत व्यवस्था को, आत्मनिर्भर और सुदृढ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० का यह प्रदर्शन प्रबन्धन की प्रतिबद्धता तथा कर्मचारियों के सतत् प्रयासों का परिणाम है।