कांगड़ा के 1500 पशुपालकों को मिलेंगे एक-एक हजार

1500 cattle owners of Kangra will get one thousand each

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कांगड़ा : जिला कांगड़ा के 1500 पशुपालकों को इस वर्ष 1-1 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। उत्तम पशु योजना के तहत यह राशि ऐसे पशुपालकों को दी जाती हैं, जिनके पशु गाय या भैंस 15 लीटर से अधिक दूध देते हैं। इसके लिए पशुपालन विभाग की ओर से 4 दिनों तक सुबह व शाम दूध की रिकार्डिंग की जाती है। जिला कांगड़ा में इस वर्ष योजना के तहत पिछले वर्ष की अपेक्षा टारगेट कम किया गया है। पशुपालन विभाग के अनुसार वर्ष 2022-23 में उत्तम पशु पुरस्कार योजना के तहत जिला को 1400 पशुओं को कवर करने का टारगेट दिया गया था। जबकि वर्ष 2023-24 योजना के तहत टारगेट को बढ़ाकर 2100 किया गया था। इस वर्ष यानी चालू वित्त वर्ष की बात करें तो जिला को 1500 का टारगेट दिया गया है, जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 600 कम है।

उत्तम पशु पुरस्कार योजना के तहत एक पशुपालक के दो पशुओं को कवर किया जा सकता है। इसके लिए 15 लीटर से अधिक गाय व भैंस के दूध की मात्रा की चार दिनों तक रिकार्डिंग की जाती है। वर्तमन में अभी यह स्कीम ऑनलाइन माध्यम से डीबीटी पोर्टल पर चल रही है। योजना के तहत पशुपालक को स्वयं ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करने उपरांत पशु चिकित्सक द्वारा संबंधित पशुपालक के पास जाकर दूध की रिकार्डिंग की जाती है। इसके बाद दूध रिकॉर्डिंग सहित अन्य दस्तावेज वेरिफाई करके पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं।

उपनिदेशक कार्यालय में दस्तावेजों के पहुंचने उपरांत पुन: उन्हें वेरिफाई करके आगे पेमेंट के लिए भेजा जाता है। वीओ : जिला कांगड़ा को उत्तम पशु पुरस्कार योजना के तहत 1500 का टारगेट है। जिसके तहत 15 लीटर से अधिक दूध देने वाले पशुओं (गाय व भैंस) के पशुपालकों को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गाय व भैंस के दूध की 4 दिन सुबह व शाम को दूध की मात्रा की चार दिन रिकॉर्डिंग की जाती है। अभी यह स्कीम ऑनलाइन माध्यम से डीबीटी पोर्टल पर चल रही है।