भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के 16 लाख टिकट!

16 lakh tickets for India vs Pakistan T20 World Cup!

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अब जब टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है तो दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों ने पिछले एक दशक में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, इसलिए दोनों देशों के फैंस आईसीसी ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच के बारे में भी यही कहा जा सकता है, इस बीच आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि इस मैच के टिकट बीस हजार डॉलर (करीब 16.6 लाख रुपये) में बेचे जा रहे हैं. और इसके लिए उन्होंने आईसीसी की कड़ी आलोचना की है.

हालांकि मोदी ने सीधे तौर पर आईसीसी पर ही सवाल उठाए हैं, लेकिन हाल ही में ऐसी कई खबरें आई हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कालाबाजारी हो रही है और हैरानी की बात यह है कि ब्लैक मार्केट में एक टिकट की कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है. और इसके बावजूद मैच के टिकटों को लेकर फैंस के बीच लड़ाई जारी है. हालांकि, आईसीसी ने मोदी के इस आरोप पर कोई सफाई नहीं दी है.