कटनी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 168 हितग्राहियों को मिले आवास

168 beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana Urban got houses in Katni

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कटनी : कटनी में महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ए. एच.पी, घटक की 168 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना योजना से अपना स्वयं का पक्का मकान पाकार हितग्राही और उनके परिवारजन काफी खुश हैं।

हितग्राहियों का कहना है कि प्रधानमंत्री जी के जनहित तहसील योजना के कारण आज वह पक्के मकान के स्वामी बन गए हैं। आर यू नितेश कुमार दुबे ने बताया कि कटनी शहर में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाए जा रहे हैं और इनका आवंटन पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास टू भी शीघ्र बनाए जाएंगे।