कोसीर गांव में डायरिया से 17 साल के लड़के की मौत और 137 से ज्यादा मरीज

17 year old boy dies and more than 137 patients due to diarrhea in Kosir village

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ क्षेत्र के कोसीर गांव में डायरिया से 17 साल के लड़के की मौत और 137 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे और CMHO स्वाति वंदना सिसोदिया, कोसीर गांव पहुंचे. यहां लगे कैम्प का कलेक्टर ने जायजा लिया, फिर पामगढ़ CHC पहुंचे. इस दौरान पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश भी मौजूद रही.

ग्रामीणों के मुताबिक, डायरिया से कोसीर गांव में डायरिया से 3 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, प्रशासन का अलग दावा है. अभी गांव के कैम्प में 4 और पामगढ़ अस्पताल में 24 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वहीं जिला अस्पताल में 4 मरीज भर्ती हैं.

कलेक्टर के निर्देश के बाद पानी टंकी की सफाई की गई है और पाइप लाइन टूटी थी, उसे ठीक किया गया है. डायरिया के बढ़ते केस के बाद जिला अस्पताल जांजगीर से मेडिसिन डॉक्टर की टीम पामगढ़ अस्पताल भेजी गई थी. दरअसल, 3 दिन से कोसीर गांव में डायरिया फैला था. पहले दिन 6 मरीज मिले थे. फिर यह आंकड़ा 100 से ज्यादा हो गया है. सबसे बड़ी बात है, रोज मरीज मिल ही रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोसीर के स्कूल में कैम्प लगाया गया है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में गंदगी है. इस वजह से डायरिया फैला है.