आमिर अली की अगुआई सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय जू.हॉकी टीम घोषित

18-member Indian ju-hockey team announced for Sultan of Johor Cup led by Aamir Ali

  • नए हेड कोच श्रीजेश के मार्गदर्शन में पहली बार उतरेगी भारतीय जू.टीम
  • कप्तान आमिर बोले, जोहोर कप जू पुरुष हॉकी विश्व कप से अग्नि परीक्षा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली :फुलबैक आमिर अली की अगुआई में हॉकी इंडिया ने मलयेशिया में 19 से 26 अक्टूबर तक होने वाले 12 वें सुल्तान ऑफ जोहोर कप में शिरकत करने जाने वाली भारत की 18 सदस्यीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी जबकि फुलबैक ड्रैग फ्लिकर रोहित उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत को 2024 के पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरी बार कांसा जिताने के अंतर्राकष्टीय हॉकी को अलविदा कहने वाले भारत के पूर्व गोलरक्षक पहली बार भारतीय जूनियर टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। मिडफील्डर आमिर अली के साथ भारत की हाल ही में मोची (चीन) में रिकॉर्ड पांचवीं बार पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य रहे स्ट्राइकर गुरजोत सिंह को भारत की जूनियर टीम में शामिल किया गया है। गुरजोत के साथ भारत के अपने जमाने के तेज विंगर रहे समीर दाद के बेटे मोहम्मद कुनैन दाद को भी भारतीय जूनियर टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

सुलतान ऑफ जोहोर कप के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: है: गोलरक्षक बिक्रमजीत सिंह, अली खान। रक्षापंक्ति : आमिर अली (कप्तान), तलेम प्रियब्रत, शारदा नंद तिवारी, सुखविंदर, अनमोल एक्का, रोहित (उपकप्तान)।मध्यपंक्ति :अंकित पाल, मनमीत सिंह,रोसन कुजूर, मुकेश टोपो, चंदन यादव। अग्रम पंक्ति : गुरजोत सिंह, सौरभ आंनद कुशवाह, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद कुनैन दाद।

भारतीय जूनियर टीम सुलतान ऑफ जोहोर कप में अपने अभियान का आगाज 19 अक्टूबर को जापान के खिलाफ मैच से करने के बाद, 20 अक्टूबर को ब्रिटेन, 22 अक्टूबर को मेजबान मलयेशिया से , 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से तथा 25 अक्टूबर को अंतिम पूल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। पूल में शीर्ष दो रहने वाली टीमें 26 अक्टूबर को फाइनल में खेलेंगी।

हेड कोच : पीआर श्रीजेश।

भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कप्तान आमिर अली ने कहा, ’ सुलतान ऑफ जोहोर कप हमेशा से ही हमारे हॉकी कैलंडर का अहम टूर्नामेंट रहा है और यह हमारे लिए मस्कट में इस साल नवंबर में होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप से पहले अ्ग्नि परीक्षा साबित होगा। हमारी जूनियर टीम के सभी खिलाड़ी मलयेशिया में इस टूर्नामेंट में संघर्षपूर्ण मैच खेलने लिए तैयार हैं।‘

वहीं भारत की जूनियर टीम के उपकप्तान रोहित ने कहा, ‘देश के महान गोलरक्षक पीआर श्रीजेश ने बतौर हेड कोच हमारी जूनियर टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है और हमारी टीम उनके मार्गदर्शन में बेहतरीन प्रदर्शन को तैयार है। हम श्रीजेश के मार्गदर्शन में उनका गौरच बढ़ाने को तैयार हैं। हमारी पूरी टीम उत्साह से भरी है और हम सुलतान ऑफ जोहोर कप में अपनी क्षमता दिखाने को बेताब हैं।‘