SBI ग्राहक सेवा केंद्र में 2 बाइक सवारों ने किया हमला, बुजुर्ग महिला की मौत

2 bike riders attacked SBI customer service center, elderly woman died

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जशपुर : जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में आज दो अज्ञात हमलावरों ने कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक और उसकी दादी पर गोली चला दी। इस हमले में दादी की मौत हो गई। वहीं, संचालक घायल हो गया है, जिसे कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आज दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश कियोस्क सेंटर पहुंचे और लूटपाट की कोशिश में सेवा केन्द्र के संचालक पर गोली चला दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई संचालक की दादी को भी हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।