
दीपक कुमार त्यागी
स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना लिंक रोड पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिल्ली एन0सी0आर0 क्षेत्र मे चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर , 04 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, व चोरी की 02 गाडी ब्रेजा कार व स्विफ्ट कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी बरामद ।
गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड के निर्देश पर गाजियाबाद पुलिस अपराधियों पर निरंतर कानून की नकेल कसने का कार्य कर रही है, कानून तोड़ने वाले दुर्दांतों के ताबड़तोड़ एन्काउन्टर हो रहे है। इस कडी में 31 अगस्त 2025 को स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि माह अप्रैल मे थाना लिंक रोड क्षेत्र से चोरी गयी ब्रेजा गाडी DL 8CAC 9486 को चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य आज थाना लिंक रोड क्षेत्र में चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी चार पहिया गाडियों से अपने साथियों के साथ चोरी की गाडियों को छिपाकर पार्क करने वाले है व उनके पास अवैध असलहे भी है। इस सूचना पर यकीन कर स्वाट टीम, क्राइम ब्रान्च कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना लिंक रोड पुलिस सूर्य नगर रेलवे पुल के पास थाना क्षेत्र लिंक रोड पर चेकिंग करने लगे, तभी 02 चार पहिया गाडी आती हुई दिखाई दी जिनको रोकने का इशारा किया गया लेकिन गाड़ी चालक नहीं रुके, जिनका पीछा पुलिस पार्टी द्वारा किया गया तो दोनों गाड़ियां ब्रज विहार की पुलिया से ब्रिज विहार की ओर मोड़ दी, जिनका पीछा किए जाने पर उक्त दोनों वाहन चालकों ने, पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया, तभी राधा कुंज कॉलोनी में बंद रास्ते पर घेराबंदी में ब्रेजा व स्विफ्ट कार सवार ड्राइवरों ने पुनः पुलिस टीम से घिरता देख गाड़ियों से उतर कर स्विफ्ट व ब्रेजा कार की आड़ लेकर फायर किए, पुलिस टीम के जांबाजों के द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में ब्रेजा व स्विफ्ट कार सवार ड्राईवर पैर में गोली लगने से घायल हो गये, दोनो ड्राइवरों को घायल अवस्था हिरासत पुलिस लेकर जीवन रक्षा उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के सम्बन्ध में श्वेता कुमारी यादव, सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद ने बताया कि अभियुक्त फारूख सलमानी
पुत्र महबूब निवासी ग्राम सौंदा थाना निवाडी गाजियाबाद उम्र करीब 32 वर्ष व शाहनवाज उर्फ गोलू उर्फ गोल पुत्र इरफान निवासी सलमानी मोहल्ला, बेगमाबाद कस्बा व थाना मोदीनगर उम्र करीब 22 वर्ष से अस्पताल मे पूछताछ की गयी तो बताया कि माह अप्रैल मे थाना लिंक रोड क्षेत्र में एक दिल्ली नम्बर की ब्रेजा कार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी उक्त कार को पुलिस से घिरता देख लावारिस हालत मे छोडकर फरार हो गये थे। आज ब्रेजा व स्विफ्ट कार जो हम दोनो व हमारे साथियों ने मिलकर दिल्ली से चोरी की थी पकडे जाने से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी जिनको आज लिंक रोड क्षेत्र मे कही पार्क कर छिपाने की फिराक मे थे । हम दोनो व हमारे अन्य साथियों ने मिलकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मारूति कम्पनी की चोरी की है जिनको दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखण्ड, बिहार, गुजरात व अन्य राज्यों मे बेची है तथा कुछ चोरी की गाडियाँ हमारे अन्य साथियों के पास है जिनके पकडे जाने पर गाडियाँ बरामद हो सकती है।
उक्त दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है जो दिल्ली एन0सी0आर0 मे अधिकतर मारूति कम्पनी की गाडियों को चोरी करते है तथा पूर्व मे जनपद-हापुड, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुजफ्परनगर, दिल्ली व उत्तराखण्ड से जेल जा चुके है व अभियुक्तगणों के विरूद्ध वाहन चोरी व शराब तस्करी के दर्जनों अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा 315 बोर- 02 अदद, 4 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, ब्रेजा कार रंग सफेद फर्जी न0- UP 14 GE 3608 लगी (चोरी की ), स्विफ्ट कार रंग सफेद फर्जी नम्बर UP 14 EF 8613 लगी (चोरी की), 02 बैग जिनमे गाडी चोरी करने मे प्रयुक्त टैब, वायर, एल0एन0की0 व अन्य सामान बरामद व दोनो गाडियों की तलाशी से वाहन स्वामियों के कागजात छायाप्रति बरामद किये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है, अभियुक्त फारूख के विरूद्ध दिल्ली में 03, उत्तराखण्ड मे 02, हापुड मे 02, गौतमबुद्धनगर मे 01 मु0नगर मे 01 व गाजियाबाद 10 कुल 19 अभियोग पंजीकृत है। वहीं अभियुक्त शाहनवाज उर्फ गोलू उर्फ गोल के विरूद्ध दिल्ली में 01, उत्तराखण्ड मे 02, हापुड मे 02, गौतमबुद्धनगर मे 01, मु0नगर मे 01 व गाजियाबाद 06 कुल 13 अभियोग पंजीकृत है। पुलिस के द्वारा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
इन कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम, स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च, कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना लिंक रोड पुलिस टीम रही है।