रविवार दिल्ली नेटवर्क
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो जवानों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बारसूर में संचालित नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केन्द्र में आकाशीय बिजली गिरने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ एक सौ ग्यारहवीं बटालियन के दो जवान – महेंन्द्र कुमार और एस. शहुअट आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनमें से एक जवान उत्तरप्रदेश का, वहीं दूसरा झारखंड का रहने वाला था।