रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंदौली : चंदौली जनपद को इफको की 1660 मीट्रि्क टन ( 33200बैग) डीएपी और 443 मीट्रि्क टन एनपीकेएस (8860 बैग) खाद प्राप्त हो गई है। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिन साधन सहकारी समितियों का पैसा पहले से जमा है, उन्हें सीधे रैक प्वाइंट से डीएपी व एनपीकेएस उनकी समितियों पर भिजवा दिया गया है। अवशेष समितियों को उनके द्वारा पैसा जमा किए जाने के उपरांत पीसीएफ गोदाम के माध्यम से उनके सोसायटियों पर खाद भिजवा दिया जाएगा।
दो दिन के अंदर प्राइवेट कंपनी की 400 मीट्रि्क टन (8 हजार बैग) डीएपी पीसीएफ को और 125 डीएपी ( 2500 बैग) निजी क्षेत्र को तथा एनएफएल का भी 800 मीट्रि्क टन (16 हजार बैग) पीसीएफ को और 450 मीट्रि्क टन (9 हजार बैग) निजी क्षेत्र को डीएपी उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वे नियमानुसार ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर ही उर्वरक का क्रय करें।