- रावघाट थाना क्षेत्र के आतुरबेड़ा गांव में आकाशीय बिजली से 17 मवेशियों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल।
नई दिल्ली : रावघाट थाना क्षेत्र के आतुरबेड़ा गांव में आज शाम 5 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 17 मवेशियों की मौत हो गई। मृतकों में 3 बैल, 4 गाय और 10 बकरियाँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 5 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उक्त मवेशी आतुरबेडा के किसान सोमारू राम के बताए जा रहें हैं । रावघाट संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोमनाथ उसेंडी ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी और संबंधित फोटो भी उपलब्ध कराए।