संसद की 24 संसदीय स्थाई समितियों का हुआ पुर्नगठन

पाली सांसद पी पी चौधरी चौथी बार बनें संसद की सयुंक्त संसदीय विदेशी मामलात समिति के अध्यक्ष

गोपेंद्र नाथ भट्ट 

नई दिल्ली । पाली (राजस्थान) के सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पी पी चौधरी को लगातार चौथी बारसंसद की अति महत्वपूर्ण विदेशी मामलों संबंधी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

नए टर्म के लिए संसद की 24 संसदीय स्थाई समितियों का मंगलवार को पुर्नगठन किया गया।

संसद की सयुंक्त संसदीय विदेशी मामलात की स्थायी समिति में कई बड़े नाम शामिल है। समिति में लोकसभाके 20 तथा राज्य सभा के 10 संसद सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें लोकसभा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉहर्षवर्धन, पूर्व विदेश राज्य मंत्री श्रीमती परनीत कौर , पीसी मोहन, पूनम महाजन, नवनीत रवि राणा औरराज्यसभा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, कपिल सिब्बल, मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन, रंजन गोगाई, मिसा भारती, दीपेन्द्रसिंह हुड्डा आदि को शामिल किया गया है। कमेटी की अध्यक्षता सांसद पीपी चौधरी करेंगे।चौधरी की योग्यता और पिछले तीन वर्षों के उनके शानदार कार्यकाल को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्णजिम्मेदारी पुनः सौंपी गई है।

सांसद पी पी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का इसके लिए अपना आभारव्यक्त किया।

उधर संसदीय क्षेत्र पाली और जोधपुर जिले के कार्यकर्ताओं ने भी सांसद चौधरी की पुनः नियुक्ति पर अपनीखुशी जताते हुए उनके जोधपुर निवास पर पहुंचकर उन्हें माला, साफा पहनाकर और मुंह मीठा करवाकर उन्हेंबधाई दी।