एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग के राष्ट्रीय शिविर के लिए भारत के कोर ग्रुप के 33 संभावित घोषित

  • शिलानंद लाकरा, सिमरनजीत व वरुण को नहीं मिली जगह
  • जूनियर विश्व कप में खेलने वाली टीम के आधा दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी
  • शिविर 3 अक्टूबर से बेंगलुरू में शुरू होगा, टीम 21 अक्टूबर को भुवनेश्वर जाएगी
  • रीड बोले, प्रो लीग मैच से जान सकेंगे, विश्व कप से पहले क्या सुधार की जरूरत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-2023 के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने वाले शुरुआती मैचों की तैयारी के लिए लगाए जाने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए भारत के कोर ग्रुप के 33 संभावितों की घोषणा कर दी। भारत की टीम भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में न्यूजीलैंड और स्पेन के खिलाफ प्रो लीग में ‘डबल हेडर’ (दो-दो मैच) खेलेगी। दिलीप टिर्की का हॉकी इंडिया के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद भारतीय पुरुष के कोर ग्रुप के खलाडिय़ों का यह पहला शिविर होगा। साई, बेंगलुरू में राष्टï्रीय शिविर के लिए कोर ग्रुप के 33 संभावित सोमवार को रिपोर्ट करेंगे।

भारत की भुवनेश्वर में बीते बरस एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के स्ट्राइकर मनिंदर सिंह, मिडफील्डर कप्तान विवेक सागर प्रसाद, पवन राजभर व मंजीत, डिफेंडर व ड्रैग फ्लिकर संजय, यशदीप सिवाच और गोलरक्षक पवन सहित आधा दर्जन से ज्यादा खिलाडिय़ों को कोर ग्रुप के 33 संभावितोंं में शामिल किया गया है। कोर ग्रुप के संभावितों में बीते बरस प्रो लीग में खासा बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले स्ट्राइकर शिलानंद लाकरा और बीते बरस टोक्यो ओलंपिक में कांसा जीतने वाली टीम के सिमरनजीत सिंह और ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार का नाम न होना चौंकाना वाला है।

भारत के चीफ कोच ग्राहम रीड ने राष्टï्रीय शिविर की बाबत कहा, ‘एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-23 मैच हमें यह जानने का मौका देगी कि हमें 2023 के एफआईएच के भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप से पहले कहां क्या सुधार की जरूरत है। प्रो लीग में स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हमारे लिए अहम होंगे। हमारे खिलाड़ी आगामी महीनों में हॉकी खेलने को लेकर उत्साह से भरे और खासे रोमांचित हैं। हमने कोर ग्रुप के संभावितों में कुछ ऐसे नए चेहरे चुने हैं जिन्होंने बहुत संभावनाएं दिखाई हैं और मौका मिलने पर बढिय़ा प्रदर्शन को बेताब हैं।’

भारत एफआईएच प्रो लीग में पहले मैच में 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा औा 30 अक्टूबर को स्पेन से खेलेगा। भारत 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से खेलेगा और 6 नवंबर को स्पेन से भुवनेश्वर में भिड़ेगा। भारतीय टीम साई, बेंगलुरू में तीन हफ्ते के शिविर के बाद 21 अक्टबूर को प्रो लीग मैचों के लिए भुवनेश्वर जाएगी।

राष्ट्रीय शिविर के चुने गए कोर ग्रुप के 33 संभावित हैं:
गोलरक्षक : पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक, पवन।
रक्षापंक्ति : जर्मनप्रीत सिंह, सुरेन्दर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप खेस, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, डिप्सन टिर्की, संजय, मंजीत, सुमित।
मध्यपंक्ति : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइंगरथम रबिचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राज कुमार पाल, पवन राजभर।
अग्रिम पंक्ति : आकाशदीप सिंह, गुरजंट सिंह, मनिंदर सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, एस. कार्ति, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह।