उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने रामजनी हत्या मामले की गुत्थी रविवार को सुलझा ली। पुलिस ने मामले में एक 17 साल के नाबालिग को पकड़ा है। आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को करीब एक महीना का वक्त लगा और सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर खंगालने के साथ करीब 350 लोगों से पूछताछ करनी पड़ी। डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि छह फरवरी को शास्त्री पार्क इलाके में युमना घाट पर सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान गमछा मांगने को लेकर दो गुटो में झगड़ा हो गया था। इस दौरान शकूरपुर निवासी टेंपो चालक 18 साल के राजमनी की चाकू गोंदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर खंगाले। वहीं यमुना घाट पर पहुंचने वाले करीब 350 लोगों से पूछताछ की। इस दौरान झगड़ा करने वाले समूह के बारे में पता चला। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के बारे में पता चल गया। पुलिस ने चार मार्च को विकासपुरी में उसके घर से पकड़ लिया। पुलिस ने वारदात के दौरान पहने हुए उसके पैंट को भी बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रामजनी ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।