रविवार दिल्ली नेटवर्क
सिरमौर : आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन के अन्तर्गत जिला के चार सिविल अस्पतालों में आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन की ’स्कैन और शेयर’ सेवा शुरु होने जा रही है। जिनमें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सिविल अस्पताल ददाहू, सिविल अस्पताल राजगढ़ और सिविल अस्पताल सराहां शामिल है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बताया कि इस सेवा के आरम्भ होने से मरीज को पर्ची कांउटर की लाइन में न लग कर मरीजो को क्यूआर कोड स्कैन कर ओपीडी पर्ची तैयार की जाएगी और मरीज़ को संबंधित विभाग की ओपीडी में भेज दिया जाएगा जिससे सुविधा के साथ-साथ समय की बचत भी होगी। उन्होंने उन्होंने बताया कि मरीज़ के अस्पताल पहुंचने पर, काउंटर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। यदि मरीज़ के फ़ोन में पहले से ही आभा आइडी या पीएचआर ऐप है तो वह इससे लॉग इन कर सकता है, अन्यथा उसे पीएचआर ऐप डाउनलोड कर आभा आईडी बनानी होगी।
CMO ने जिला के सभी लोगो से अपील की है की सभी अपना आभा कार्ड, जिसे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता के नाम से भी जाना जाता है,बना ले यह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड है जिसे भारत सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत लॉन्च किया है। उन्होंने बताया कि कई बार लोग पुराने मेडिकल रिपोर्ट या हेल्थ डॉक्यूमेंट खो देते है, परन्तु अब लोगां को इस समस्या का सामना नही करना पड़ेगा इस अकाउंट में सभी मेडिकल डॉक्यूमेंट और रिपोर्ट सुरक्षित रहेंगे।