रविवार दिल्ली नेटवर्क
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गये। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने रात करीब आठ बजे सुरक्षा और घेराबंदी अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई।
20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी और एक पुलिसकर्मी सहित चार सैन्यकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा है। उनमें से चार की मौत हो गई।
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद डोडा में सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 16 आर्मी कोर, जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने कहा कि कुमक डोडा में अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।