डीबीटी के माध्यम से नंदा गौरा योजना के 40,504 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभान्वित किया

40,504 beneficiaries of Nanda Gaura Yojana will be benefited through DBT in the financial year 2024-25

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से डीबीटी के माध्यम से नंदा गौरा योजना के 40,504 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभान्वित ₹1,72,44,04,000 की धनराशि का वितरण सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस योजना के माध्यम से विगत 05 वर्ष में 2,84,559 लाभार्थियों को कुल ₹9,68,64,51,000 की धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई।

नंदा गौरा योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड में कन्या के जन्म पर 11 हजार एवं 12वीं उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जन्मी 8,616 बालिकाओं को ₹9,81,16,000 की धनराशि और 12वीं पास करने वाली 31,888 बालिकाओं को ₹1,62,62,88,000 की धनराशि मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। नंदा गौरा योजना से बड़ी संख्या में राज्य के गरीब परिवारों की बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं। उत्तराखण्ड में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य और महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।