कन्नौज जिले में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 43 हजार 441 वाद हुए निस्तारित

43 thousand 441 cases were resolved in the National Lok Adalat held in Kannauj district

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कन्नौज : कन्नौज जिले में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिला जज चन्द्रोदय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु कुल 61 हजार 708 चाद सदर्भित हुये जिसमें से सुलह समझौते के आधार पर कुल 43 हजार 411 वाद का निस्तारण कर मु० 18 करोड़ 40 लाख 88 हजार 996 रूपये आदेशित किये गये। इसी क्रम में बाह्य न्यायालय छिबरामऊ, ग्राम न्यायालय तिर्वा एवं समस्त प्रशानिक कार्यालयों में लोक अदालत का आयोजन हुआ। उक्त राष्ट्रीय लोक अदाललत में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बाहय न्यायालय छिबरामऊ, ग्राम्य न्यायालय तिर्वा द्वारा भाग लिया गया।

इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, बार के अध्यक्ष एवं सचिव, बैंक एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारी तथा वरिष्ठ अधिवक्तागण, लीगल एडं डिफेन्स काउन्सिल, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवक ने भाग लिया गया। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जेल अधीक्षक द्वारा आज नवीन न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बंदियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों जैसे लैम्प, एल०ई०डी० झालर लाईट, बल्ब, गमले टार्च, झोले, इत्र दान आदि की बिकी हेतु स्टाल लगाये गये। लोक अदालत में आने वाले वादकारियों द्वारा उक्त उत्पादों की खरीददारी भी की गयी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में एम०ए०सी०टी० न्यायालय में कुल 110 बाद संदर्भित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 102 बाद निस्तारित किये गये। परिवार न्यायालय में कुल 150 वाद सदर्भित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 102 वाद निस्तारित कर 08 जोडे खुशी-खुशी अपने घर गये।

स्थायी लोक अदालत में कुल 24 वाद सदर्भित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 02. वाद निस्तारित किये गये।

सत्र न्यायालय स्तर पर कुल 430 वाद संदर्भित हुए, जिसमें से जनपद न्यायाधीश कोर्ट से 03 बाद निस्तारित हुये. अपर जिला जज प्रथम कोर्ट से 04 वाद निस्तारित, विशेष न्यायधीश एस०सी० व एस०टी० कोर्ट से 01 वाद निस्तारित, विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम कोर्ट से 358 वाद निस्तारित, अपर जिला जज पचंम कोर्ट से 02 वाद निस्तारित, अपर जिला जज एफ०टी०सी०-प्रथम कोर्ट से 09 वाद निस्तारित, अपर जिला जज व एफटीसी-द्वितीय 03 वाद निस्तारित, मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायालय स्तर पर कुल 6 हजार 643 वाद सदर्भित हुये जिसमें से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 743 वाद निस्तारित, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कन्नौज में 678 वाद निस्तारित, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिबरामऊ में 475 वाद निस्तारित, सिविल जज (सी०डि०) व एफ०टी०सी० में 261 वाद निस्तारित, अपर सिविल जज (सी०डि०) में 25 वाद निस्तारित, न्यायिक मजिस्ट्रेट में 305 वाद निस्तारित, सिविल जज (जू०डि०) छिबरामऊ में 73 वाद निस्तारित, अपर सिविल जज (जू०डि०) छिबरामऊ में 212 वाद निस्तारित, व ग्राम न्यायालय में कुल 160 वाद निस्तारित हुये। ।

इसके अतिरिक्त प्रशासन स्तर पर कुल 51 हजार 281 वाद सदर्भित किये गये थे, जिसमें से 39 हजार 301 वाद निस्तारित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 10 करोड़ 95 लाख 40 हजार 436 रूपये वादों के निस्तारण हेतु आदेशित किये गये।