भारत की पुरुष हॉकी टीम का चौथी एफआईएच प्रो लीग मैच में पहला न्यूजीलैंड से 28 अक्टूबर को भुवनेश्वर में

नए फॉर्मेट से खिलाडिय़ों को मिलेगा घरेलू लीग और क्लब टूर्नामेंटं में खेलने का वक्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की पुरुष हॉकी टीम चौथी एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-2023 में अपने अभियान का आगाज मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 अक्टूबर को कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में मैच से करेगी। यह चौथे प्रो लीग सीजन का भी संयोग से पहला मैच होगा। भारत अपना दूसरा मैच स्पेन के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेलेगा। डबल हेडर में भारत अपना तीसरा मैच 4 नवंबर को फिर न्यूजीलैंड और 6 नवंबर को फिर स्पेन के खिलाफ कलिंगा स्टेडियम में खेलेगा। भारत के खिलाफ उसके घर में खेलने वाली मेहमान न्यूजीलैंड की टीमें 29 अक्टूबर को कलिंगा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। अंतर्राष्टï्रीय हॉकी संघ(एफआईएच) और एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-2023 में शिरकत करने वाले देशों ने इसके चौथे संस्करण के मैचों स्थानों की पुष्टिï की। एफआईएच हॉकी प्रो लीग लीग 2022-2023 के मैच 28 अक्टूबर , 2022 से 5 जुलाई, 2023 तक होंगे।
चौथी एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-2023 के मैच भारत में भुवनेश्वर व राउरकेला, ऑस्ट्रेलिया में न्यूकैसल व होबार्ट, बेल्जियम में एंटवर्प,, इंग्लैंड में लंदन, नीदरलैंड में आइंडहोवन व एम्सटर्डम, न्यूजीलैंड में काइस्टचर्च व वेलिंगटन, अर्जेंटीना में मेंडोजा व सांतियागो डेल एस्टेरो में होंगे।

एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-2023 में अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम अगले सीजन के लिए इसमें बाहर हो जाएगी। 2022 में एफआईएच नेशंस कप जीतने वाली टीम को अगले एफआईएच सीजन के लिए जगह मिल जाएगी। प्रो लीग के इस नए सीजन में ‘मिनी टूर्नामेंटÓ के आधार पर कई टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलने के लिए एक स्थान पर एकत्रित होंगी। इससे खिलाडिय़ों को बहुत सुकून मिलेगा क्योंकि हर टीम और उसके अधिकारियों का यात्रा पर जाना बहुत बच जाएगा। इस नए फॉर्मेट से खिलाडिय़ों को अपने घरेलू लीग और क्लब टूर्नामेंटों में खेलने का वक्त मिल जाएगा।

एफआईएच के सीईओ थियरे वील ने कहा, ‘ एफआईएच प्रो लीग का नया फॉर्मेट हॉकी खिलाडिय़ों, राष्टï्रीय हॉकी संघों क्लबों और खासतौर पर हॉकी मुरीदों के लिए बहुत फायदेमंद है। हम एफआईएच प्रो लीग के नए सीजन के लिए कुछ नए स्थानों का स्वागत करते हैं और इससे हॉकी और तरक्की करेगी। हम एफआईएच हॉकी प्रो लीग के चौथे संस्करण के शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।Ó