6 हजार किमी नये सड़कों को होगा निर्माण : अशोक चौधरी

6 thousand km of new roads will be constructed: Ashok Chaudhary

रविवार दिल्ली नेटवर्क

समस्तीपुर : ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के लिए बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों मे करीब 6 हजार किलोमीटर नये सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।

अशोक चौधरी आज समस्तीपुर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग की पुरानी सड़कों के निर्माण कार्य के लिए भी विभाग के बजट को बढ़ाने का निणर्य लिया गया है और जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि 2018 से बंद हुई मुख्यमंत्री सेतु योजना को पुनः चालू की जायेगी। जिसके तहत प्रदेश के ग्रामीण पथों के 150 मीटर वाली लगभग एक हजार पुलों का भी निमार्ण कराया जायेगा।