विनोद तकियावाला
फरीदाबाद : दतोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय,फरीदाबाद की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की 68वीं बैठक अशोक कुमार,अध्यक्ष, क्षेत्रीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय निदेशालय फरीदाबाद द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
आदित्य भट्टाचार्य, शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी सदस्यो को क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा कार्यक्रमों के बारे में बताया। बैठक में अशोक कुमार, अध्यक्ष, क्षेत्रीय सलाहकार समिति, द्वारा सभी सदस्यों से बोर्ड के कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव मांगे।अध्यक्ष महोदय ने सभी उपस्थित सदस्यों को बताया की हम सभी को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को एक ग्रुप में सांझा करना चाहिए ताकि सभी सदस्यों को सभी तरह की योजनाओ के बारे में पता हो जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने अपने स्तर पर बोर्ड के कार्यक्रमों में अपना सहयोग देने का कहा गया। श्रमिकों के सामाजिक व आर्थिक स्तर को और मजबूत करने पर भी चर्चा की गई तथा उनके PF एवं ESIC से जुड़े मामलो को भी निपटाने में अपना अपना सहयोग देने की बात कही गई। इस मौके पर बैठक में अमिताम प्रकाश, क्षेत्रीय निदेशक द्वारा सभी सदस्यों से बोर्ड के कार्यक्रमों में अपना अपना सहयोग देने पर धन्यवाद व्यक्त किया। आज की बैठक में विभिन्न संस्थानो के प्रतिनिधियों जैसे अमरनाथ शर्मा, बेचू गिरि, तृप्ति प्रसाद शर्मा, विनोद कुमार सिंह, जय भगवान, प्रमोद कुमार सचदेवा, वेद प्रकाश राजेश चौहान द्वारा भाग लिया गया”।