लिट्टे को दोबारा जिंदा करने वाले 9 श्रीलंकाई तस्कर गिरफ्तार : एनआईए

इंद्र वशिष्ठ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत और श्रीलंका में ड्रग्स और अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े श्रीलंका के 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन पर आतंकी संगठन लिट्टे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश करने का आरोप है.
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि तमिलनाडु में श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के त्रिची स्पेशल कैंप से इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

अभियुक्तों के नाम हैं- सी गुनाशेखरण उर्फ गुना उर्फ प्रेम कुमार, पुष्पराजह उर्फ पुकुट्टी, मोहम्मद अस्मीन, अलाहापेरुमागा सुनील गामिनी उर्फ नीलकनंदन, स्टैनली केनेडी फर्नान्डो, लदिया , धानुका रोशन, वेला सुरंका और थिलिपन उर्फ दिलीपन.

पाकिस्तानी तस्कर शामिल-
एनआईए के अनुसार यह मामला श्रीलंकाई ड्रग माफिया सी गुनाशेखरण और पुष्पराजह की गतिविधियों से जुड़ा हुआ है.
भारत और श्रीलंका में कुख्यात आतंकी संगठन लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम ( लिट्टे )को दोबारा जिंदा करने के लिए यह गिरोह पाकिस्तान के ड्रग्स और हथियारों के तस्कर हाजी सलीम के साथ मिलकर ड्रग्स और अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा हैं.
एनआईए ने ख़ुद संज्ञान लेकर 8 जुलाई 2022 को भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

मामले में आगे की जांच जारी है।