दिल्ली पुलिस में सिपाही से डीसीपी तक 9248 पद खाली

9248 posts vacant in Delhi Police from constable to DCP

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली पुलिस में सिपाही से लेकर डीसीपी तक रैंक-वार कुल 9248 पद खाली/ रिक्त हैं। इनमें सबसे ज्यादा सिपाही, हवलदार, एएसआई और सब-इंस्पेक्टर के पद खाली है।

दिल्ली पुलिस के रैंक-वार कुल स्वीकृत पद 92044 है। इस समय दस फीसदी से ज्यादा पद रिक्त हैं।
राज्य सभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रकाश चिक बाराईक द्वारा पूछे सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

30.11.2025 तक की स्थिति के अनुसार, दिल्ली पुलिस में रैंक-वार कुल स्वीकृत पदों और रिक्तियों का ब्योरा।

स्वीकृत पद-
पुलिस कमिश्नर एक, स्पेशल कमिश्नर 11, ज्वाइंट कमिश्नर 22, एडिशनल कमिश्नर 20 डीसीपी/ एडिशनल डीसीपी 60, एडिशनल डीसीपी (जेएजी) 54, एसीपी 346, इंस्पेक्टर 1453, सब-इंस्पेक्टर 8087, एएसआई 7320, हवलदार 23724, सिपाही 50946 समेत कुल स्वीकृत पद 92044 है।

खाली पद-
डीसीपी/ एडिशनल डीसीपी 13, एडिशनल डीसीपी (जेएजी) जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड 15 , एसीपी 125, इंस्पेक्टर 108, सब-इंस्पेक्टर 1039, एएसआई 300, हवलदार 3057,सिपाही 4591 समेत कुल रिक्तियां 9248 है।

प्रक्रिया-
राज्य सभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पदों का रिक्त होना एक गतिशील प्रक्रिया है, जो अन्य बातों के साथ-साथ सेवानिवृत्ति, पदोन्नति और त्यागपत्र आदि पर निर्भर करती है, और इन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है। रिक्तियों की सूचना, भर्ती करने वाली एजेंसियों को नियमित रूप से दी जाती है और भर्ती प्रक्रिया, जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं, के पूरा होने के बाद नियुक्तियों की जाती हैं।